'मेरा दूसरा बच्चा हुआ है', शादी के 6 महीने बाद बोलीं सोनाक्षी, यूजर्स बोले- पहला कब हुआ?

12 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने नए पोस्ट में ऐसी बात कह दी है जिससे यूजर्स चौंक गए हैं. 

सोनाक्षी ने चौंकाया

सोनाक्षी ने एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- अभी अभी मैंने दूसरा बच्चा डिलीवर किया है. 

हालांकि एक्ट्रेस ने ये कैप्शन अपने नए बिजनेस वेंचर की शुरुआत के लिए लिखा. लेकिन यूजर्स ने इस पर चुटकी जरूर ले डाली. 

यूजर्स ने लिखा- अभी-अभी दूसरा हुआ, पहला बच्चा कब हुआ था? वैसे असल में मां कब बन रहे हो आप?

सोनाक्षी ने नेल ब्रांड 'सोईजी' के बाद मदर केयर ब्रांड 'ईजी मॉम' की शुरुआत की है, ये गुड न्यूज शेयर करते हुए उन्होंने एक पोस्ट किया. 

पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने पहले ब्रांड्स को बेबी की तरह रेफर किया. सोनाक्षी ने लिखा कि 'सोईजी' मेरा पहला बेबी है. 

बता दें, सोनाक्षी की शादी को 6 महीने बीत चुके हैं. सोनाक्षी ने पति जहीर इकबाल संग 23 जून को सिविल मैरिज की थी.  

शादी के बाद सोनाक्षी कई बार हनीमून पर जा चुकी हैं. वो जहीर इकबाल संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.