28 FEB 2025
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने बिना किसी धूमधाम के 23 जून 2024 को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई थी.
इसकी प्लानिंग उन्होंने दो हफ्तों में ही कर ली थी. यहां तक कि कपल ने अपने पेरेंट्स को भी लास्ट मिनट में शामिल किया था. इसके बारे में सोनाक्षी ने हॉटरफ्लाई से बात की.
सोनाक्षी बोलीं- मैं कभी बिग फैट वेडिंग नहीं चाहती थी. हमने एक दिन में सब निपटा दिया था. मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं.
और स्पेशली अपने खास दिन के लिए मैं चाहती थी कि सिर्फ मेरे करीबी ही या मेरी खुशी में जिनकी खुशी है, मेरे पास रहें. मैंने अपनी मां को भी बता दिया था.
मेरी मां ने जरूर एक्सपेक्ट किया था कि पापा इतने लोगों को जानते हैं, उन्हें तो बुलाना पड़ेगा. मतलब उनके इतने फिल्म और पॉलिटिकल फ्रेंड्स हैं.
लेकिन मैंने कहा- मां ये सब उनके बारे में नहीं है. ये मेरे और जहीर के बारे में है और इसे हम अपनी तरह से करना चाहते हैं.
सोनाक्षी ने आगे कहा कि जब पेरेंट्स की शादी हुई थी किसी ने उनको नहीं बोला कैसे करनी है, जब कुश की शादी हुई, उसको भी किसी ने नहीं बोला कि करनी है.
तो मुझे भी लगा कि मैं भी अलाउड हूं अपनी शादी का फैसला खुद करने के लिए. और मेरे पेरेंट्स को इस बात से तकलीफ भी नहीं हुई.
उन्होंने किसी प्लानिंग में कोई अड़ंगा नहीं डाला. हमने दो हफ्तों में सब प्लान कर लिया था. सारी रस्में एक दिन में निपटा दी. हमने कोई 10 फंक्शन्स नहीं किए.
सोनाक्षी ने बताया कि बहुत आराम से सबकुछ हुआ. मेरी मां ने तो मुझे शुक्रिया कहा कि भगवान का शुक्र है तुमने सारा स्ट्रेस ले लिया. हमें कुछ नहीं करना पड़ा.