27 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सोनाक्षी सिन्हा अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रही हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपनी बॉडी इमेज इश्यू को लेकर बात की है.
हॉटर फ्लाई संग बातचीत में सोनाक्षी ने कहा कि भारत में स्विमवियर पहनने पर उन्हें हमेशा से कॉन्शियस महसूस हुआ है. वो विदेश में भी बिकिनी पहनती हैं.
इंटरव्यू में सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या उन्हें स्विमवियर पहनते हुए बॉडी को लेकर कॉन्शियस महसूस होता है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'हमेशा हुआ. खासकर जब मैं बड़ी हो रही थी.'
'मैं बॉम्बे में स्विम नहीं करती. मैं इस देश में ही स्विमिंग नहीं करती. क्योंकि मुझे नहीं पता कौन कहां से आकर फोटो खींच लेगा मेरी. और फिर उसे इंटरनेट पर उछाला जाएगा. मैं जब ट्रैवल करती हूं तभी स्विम करती हूं.'
वहीं सोनाक्षी ने अपनी फिटनेस जर्नी पर बात करते हुए कहा, 'जब मैं 18 साल की थी और कॉलेज में थी, मैंने पहली बार जिम जाना शुरू किया था.'
'मैंने ट्रेडमिल पर वॉक की और 30 सेकेंड के बाद ही थक गई थी. तब मुझे समझ आया कि मैं इस सबके लिए बहुत छोटी हूं. मैं 18 साल की उम्र में खुद के साथ ये नहीं कर सकती. तब मेरी जर्नी की शुरुआत हुई थी.'
सोनाक्षी सिन्हा ने जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की थी. इस शादी में दोनों के पेरेंट्स और करीबी दोस्त शामिल हुए. एक्ट्रेस मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.