जहीर की पत्नी बनकर खुशी से च‍िल्लाईं सोनाक्षी, पिता शत्रुघ्न सिन्हा को क्या हुआ?

25 June 2024

Credit: Instagram

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा की उनके सपनों के राजकुमार जहीर इकबाल संग शादी हुई. सिविल मैरिज के बाद कपल ने रिसेप्शन पार्टी दी.

खुशी से झूमीं सोनाक्षी

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी की अनसीन तस्वीरें वायरल हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें शादी होने के बाद सोनाक्षी खुशी से चिल्लाती हैं.

सिविल मैरिज की फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद आखिर में सोनाक्षी पेपर्स पर अंगूठा लगाती हैं. इसके बाद वो खुशी से झूमने लगती हैं.

सोनाक्षी जोर से चिल्लाती हैं. जहीर की पत्नी बनने के बाद वो उन्हें गले से लगाती हैं. एक्टर अपनी लेडीलव को गाल पर किस करते हैं.

बच्चों को खुश देखकर साथ में खड़ा उनका परिवार भी खुश होता है. बेटी को यूं एक्साइटेड देख सोनाक्षी की मां का दिल भर आता है.

वो बेटी को खुश होकर देखती हैं. पति को सोनाक्षी की एक्साइटमेंट के बारे में बताती हैं. लेकिन इस दौरान शत्रुघ्न का रिएक्शन थोड़ा वीयर्ड दिखा.

शत्रुघ्न ने सोनाक्षी और जहीर की तरफ नहीं देखा. वो दूसरी तरफ देखने लगे. यूजर्स को पिता का ये रिएक्शन अटपटा लगा. यूजर्स के मुताबिक, शायद वो शादी से खुश नहीं हैं.

दूसरी तरफ, सोनाक्षी और जहीर का प्यार देख फैंस की आंखें भर आई हैं. एक्ट्रेस की खुशी बताती है वो जहीर की पत्नी बनकर किस कदर खुश हैं.

सोनाक्षी-जहीर ने 7 साल डेट किया. इतना लंबा रिलेशन रखने के बाद 2024 उनकी लाइफ में यूटर्न लेकर आया है. वो अब हैप्पिली मैरिड कपल हैं.