शादी के 3 हफ्ते बाद दूसरे हनीमून पर सोनाक्षी, लेकिन पति नहीं साथ, ऐसी क्या मजबूरी?

15 July 2024

Credit: Instagram

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा की अपने सपनों के राजकुमार जहीर इकबाल संग शादी हुई थी.

दूसरे हनीमून पर सोनाक्षी

शादी के बाद कपल हनीमून पर गया था. उनकी पूलसाइड एंजॉय करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं.

अब कपल सेकंड हनीमून पर गया है. एक्ट्रेस ने फिलीपींस से तस्वीर शेयर की है. वो पूल साइड चिल कर रही हैं.

सोनाक्षी ने फोटो पर लिखा- हनीमून राउंड 2. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो पति जहीर इकबाल के यहां पहुंचने का इतंजार कर रही हैं.

वो लिखती हैं- मुझे और जहीर को अलग-अलग फ्लाइट लेनी पड़ी थी. इसलिए अब जहीर के यहां पहुंचने का वेट कर रही हूं. 

सोनाक्षी की पोस्ट को री-शेयर करते हुए जहीर ने जवाब दिया है. वो लिखते हैं- दीवाना बस रास्ते में है बेबी. 

एक्ट्रेस की ये पोस्ट देख फैंस हैरान हो रहे हैं. क्योंकि बीती रात कपल को मुंबई से एकसाथ हनीमून पर रवाना होते हुए देखा गया था.

इससे पहले सोनाक्षी और जहीर को अंबानी परिवार के फंक्शन में देखा गया था. एक्ट्रेस की मूवी 'ककुड़ा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज हुई है.

शादी और वर्कफ्रंट से फ्री होकर अब कपल साथ में वक्त बिताने हनीमून पर गया है. फैंस को इस ट्रिप से उनकी फोटोज का इंतजार रहेगा.