मांग में स‍िंदूर लगाते हुए रो पड़ीं सोनाक्षी, हो गई शादी मगर बाकी है गृहप्रवेश

9 July 2024

Credit: Instagram

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी की. सिविल वेडिंग के बाद कपल ने शानदार रिसेप्शन पार्टी दी.

सोनाक्षी ने शेयर की फोटोज

सोनाक्षी ने इंस्टा पर वेडिंग डे की अनसीन फोटोज शेयर की हैं. 10 तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने हर फोटो की खासियत बताते हुए कैप्शन लिखा है.

ताउम्र साथ रहने वाले 10 कीमती पलों का सोनाक्षी ने इस पोस्ट में जिक्र किया है. पहली-दूसरी फोटो में वो जहीर संग रोमांटिक पोज दे रही हैं.

वो लिखती हैं- हम फिल्मी हैं. 2017 से अपना खुद का म्यूजिक बना रहे हैं. ये फोटो अब मेरे फोन का वॉलपेपर है.

तीसरी-चौथी फोटो में हीरो अपनी हीरोइन को ड्रीम रोल के लिए तैयार होते देख रहा है. एक्ट्रेस ने बताया जहीर उन्हें हंसाने के लिए जोक मार रहे थे.

सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान ने शादी की मुबारकबाद देते हुए वॉइस नोट भेजा था. इसे सुनते हुए उन्होंने पांचवीं फोटो शेयर की.

एक फोटो में सोनाक्षी रो रही हैं. उन्होंने बताया खुद को पहली बार सिंदूर लगाए देख वो रो पड़ी थीं.

एक्ट्रेस के मुताबिक, शादी के लिए वो पहले तैयार हो गई थीं. पति जहीर उनके बाद रेडी होकर आए थे. दूल्हे का इंतजार करते हुए उन्होंने फोटो शेयर की है.

सोनाक्षी ने आखिरी की दो तस्वीरों में अपने नए घर की झलक दिखाई है. जिसे वो और जहीर साथ में मिलकर बना रहे हैं.

तस्वीरों में वो जहीर संग घर में वॉक लेती दिख रही हैं. सोनाक्षी ने लिखा- 1 मिनट सांस लेकर घर का दौरा किया. जिसे हम साथ में बनाएंगे.