कैसी थी होने वाले दामाद संग शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात? सामने आई इनसाइड फोटो

21 June 2024

Credit: Instagram/Yogen Shah

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा अपने सपनों के राजकुमार जहीर इकबाल की दुल्हन बनेंगी. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

ससुरालवालों संग दिखीं सोनाक्षी

गुरुवार देर रात सोनाक्षी और जहीर के फैमिली मेंबर्स के साथ गेट-टुगेदर रखा गया था. यहां सिन्हा-इकबाल परिवार के लोग इकट्ठा हुए.

अब सोशल मीडिया पर इस फैमिली यूनियन की इंसाइड फोटो सामने आई है. सोनाक्षी ने मायकेवालों और ससुरालवालों के साथ हैप्पी सेल्फी ली है.

सोनाक्षी के चेहरे की खुशी बताती है वो लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.

तस्वीर में सोनाक्षी के मां-पापा भी नजर आते हैं. दोनों होने वाले दामाद जहीर इकबाल और उनके पेरेंट्स संग खड़े हैं.

फैमिली फोटो में सभी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है. होने वाले दूल्हा दुल्हन को शादी से पहले साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

सोनाक्षी की शादी को लेकर चल रही सभी निगेटिव खबरों पर अब विराम लग चुका है. तस्वीरों से मालूम पड़ता है सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर सभी खुश हैं.

बीती रात शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने होने वाले दामाद जहीर संग पोज दिए. मीडिया के सामने वो पहली बार एक्टर संग दिखे.

दोनों की बॉन्डिंग शानदार लगी. जहीर होने वाले ससुरजी को गाड़ी तक छोड़ने आए थे. उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

फैंस को सोनाक्षी-जहीर को दूल्हा-दुल्हन के लुक में देखने का इंतजार है. वे 7 साल तक डेटिंग करने के बाद शादी कर रहे हैं.