सोनाक्षी ने 22.5 करोड़ में बेचा घर, कमाया 61 फीसदी मुनाफा?

5 Feb 2025

Credit: Sonakshi Sinha

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा काफी अमीर हो गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा स्थित घर को बेच दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस घर को 22.5 करोड़ की कीमत में बेचा है. 

सोनाक्षी ने बेचा घर

4.48 एकड़ की जगह में बनी ये प्रॉपर्टी काफी लग्जूरियस थी. 4BHK था. ये प्रॉपर्टी सोनाक्षी ने साल 2020 में खरीदी थी. 

उस समय ये उन्होंने 14 करोड़ में खरीदी थी. लेकिन बेचते हुए उन्हें 22.5 करोड़ मिले. यानी की सोनाक्षी को करीब 61 फीसदी का मुनाफा हुआ है. 

इस घर के साथ सोनाक्षी ने 3 पार्किंग भी बेची हैं. स्टैम्प ड्यूटी उन्होंने 1.35 करोड़ की दी है. वहीं, रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये दी गई है. 

बांद्रा, मुंबई का पॉश इलाका है, जहां काफी सारे सेलेब्स का घर है. ये वेस्टर्न एक्स्प्रेस हाइवे को जोड़ता है. एयरपोर्ट भी यहां से काफी नजदीक पड़ता है.

बांद्रा में रणवीर सिंह, सुनील शेट्टी, केएल राहुल और दीपिका पादुकोण का भी घर है. बता दें कि सोनाक्षी को आखिरी बार 'हीरामंडी' और 'ककुड़ा' में देखा गया था.