14 Jun 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. 23 जून को वो एक्टर जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
कपल का वेडिंग इनवाइट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस बीच बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा पूमन ढिल्लों ने भी सोनाक्षी की शादी को कंफर्म किया है.
Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मुझे सोनाक्षी ने बहुत प्यारा इनवाइट भेजा है. मैं उसे तब से जानती हूं, जब वो छोटी थी.
'मैंने उसकी पूरी जर्नी देखी है. वो बहुत प्यारी लड़की है. भगवान करे वो बहुत खुश रहे. मैं चाहती हूं कि उसे जिंदगी की हर खुशी मिले.'
इसके बाद पूनम ने जहीर को वॉर्निंग देते हुए कहा कि 'प्लीज सोनाक्षी को खुश रखना. वो बहुत अच्छी और हम सबकी लाडली है.'
पूनम ढिल्लों ने जहीर और सोनाक्षी को फ्चूयर के लिए ऑल द बेस्ट भी कहा. एक्ट्रेस की स्माइल बता रही थी कि वो शादी में जाने के लिए एक्साइटेड हैं.
सोनाक्षी और जहीर की लव लाइफ की बात करें, तो दोनों की मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी. यहीं से दोनों की दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई.