सड़कों पर सोनाक्षी का पति जहीर संग रोमांस, ल‍िखा- तुम्हारे पैदा होने की खुशी है

10 DEC

Credit: Instagram

पावर कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. कपल बीते दिनों चौथे हनीमून पर गया था.

जहीर इकबाल का जन्मदिन

एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट में पति जहीर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. पब्लिकली एक्टर पर प्यार लुटाया है.

जहीर को विश करते हुए एक्ट्रेस ने इटली वेकेशन की अनसीन फोटोज साझा की हैं. इनमें कपल रोमांटिक मूड में नजर आया.

अपने लव ऑफ लाइफ जहीर को विश करते हुए सोनाक्षी ने कहा- आपकी मां के बाद, आपके जन्म लेने की सबसे ज्यादा खुशी मुझे हुई.

सबसे ज्यादा खुश हूं कि आपसे मेरी शादी हुई. हैप्पी बर्थडे बेस्ट बॉय- आई लव यू. पत्नी की पोस्ट पर जहीर कमेंट किया बिना नहीं रह पाए.

उन्होंने भी लेडीलव पर प्यार लुटाते हुए लिखा- आई लव यू मोर. फैंस को दोनों का साथ और उनकी केमिस्ट्री दमदार लगती है.

तस्वीरों में सोनाक्षी पति जहीर को गाल पर किस करती हुई दिखती हैं. वे साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.

जहीर-सोनाक्षी की शादी को 5 महीने हो गए हैं. 7 साल डेटिंग के बाद कपल जन्म जन्मांतर के बंधन में बंधा.