08 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लोग उनके काम और फिल्मों को देखना पसंद करते हैं और शायद यही वजह है कि वो बहुत पॉपुलर हैं.
सोनाक्षी की फिल्में या वेब सीरीज चलती भी हैं जिसमें लोग उनकी एक्टिंग देखकर चौंक जाते हैं. करीब एक साल पहले आई सीरीज 'हीरामंडी' से एक्ट्रेस ने सभी को हैरान कर दिया था.
उन्होंने अपने किरदार पर काफी ध्यान दिया जिसके लिए उन्हें क्रिटिक्स और फैंस से खूब सारी तारीफें भी मिलीं. अब ऐसा लगता है कि वो एक बार फिर तारीफें लूटने आ रही हैं.
आज 'वुमन्स डे' के मौके पर सोनाक्षी ने अपनी नई फिल्म 'जटाधारा' का पोस्टर शेयर किया है जिसमें हमें उनका एक अलग और चौंका देने वाला अवतार दिखाई देता है.
सोनाक्षी ने पोस्टर में भारी-भरकम गहने और आभूषण पहने हैं और माथे पर बड़ी सी बिंदी के साथ तिलक लगाया है. उनकी काली आंखें किसी खास बात की तरफ इशारा करती हैं.
फिल्म 'जटाधारा' के पोस्टर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी भी 'चंद्रमुखी' के जैसी हो सकती है. ये एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म होने वाली है.
ये एक तेलुगु फिल्म है जिसे वेंकट कल्याण ने लिखा है और इसे डायरेक्ट भी करने वाले हैं. ये फिल्म कब रिलीज होगी इसकी डेट अभी तक नहीं सामने आई है.
वहीं बात करें सोनाक्षी की पर्सनल लाइफ की, तो इन दिनों उनके बयान सोशल मीडियो पर काफी वायरल हो रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी शादी पर खुलकर बात की थी जिसमें उन्होंने अपने परिवार और भाइयों पर कमेंट किया था.