जहीर संग शादी को हुआ एक महीना, सोनाक्षी को याद आए पुराने दिन, शेयर की पार्टी की फोटो

27 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल से शादी के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी शादी से पहले के कुछ पलों को याद किया है.

सोनाक्षी ने शेयर की फोटो

कुछ दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी बेचलरेट पार्टी से फोटो शेयर की थीं. इनमें उन्हें ब्लैक शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहने देखा गया था.

एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें सिम्पल बेचलरेट पार्टी चाहिए थी, लेकिन उनकी दोस्तों का अलग ही प्लान था. अब इस पार्टी से एक्ट्रेस ने नया लुक शेयर किया है.

तस्वीरों में सोनाक्षी ने आइवरी अनारकली सूट पहना हुआ है. इसके साथ आइवरी, पिंक और येलो कलर का बांधनी दुपट्टा उन्होंने ओढ़ा है.

इसके साथ उन्होंने टाइट चोटी बनाई है. सोनाक्षी ने आउटफिट से मैच करते हुए बड़े झुमके और मांग टीका भी पहना था. उनका कंप्लीट लुक लाजवाब है.

फोटोज के कैप्शन में सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'यकीन करें या न करें... ये मेरी बेचलरेट का एक और लुक है. क्या आप सोच सकते हैं कि इसकी थीम क्या थी?'

सोनाक्षी सिन्हा का ये नया लुक उनकी हिट सीरीज 'हीरामंडी' की याद दिला रहा है. शो में एक्ट्रेस ने फरीदन नाम की तवायफ का रोल निभाया था.

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की शादी 23 जून को हुई थी. दोनों ने परिवार की मौजूदगी में एक दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थामा था. 7 साल तक एक दूसरे को उन्होंने डेट किया.