25 June 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 7 साल डेट करने के बाद उन्होंने रिश्ते को शादी का नाम दिया.
23 जून को हुई सिविल वेडिंग की फर्स्ट फोटोज शेयर करने के बाद अब कपल ने रिसेप्शन की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज में न्यूलीवेड कपल रोमांस करते दिख रहा है. एक दूसरे के प्यार में डूबे सोनाक्षी-जहीर Kiss करते नजर आए.
सुर्ख लाल साड़ी में सोनाक्षी बला सी खूबसूरत लगीं. वहीं व्हाइट आउटफिट में दूल्हे राजा जहीर का स्वैग देखने लायक था.
सोनाक्षी ने सिंगल सॉलिटेयर डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट की है. हाथों में जड़ाऊ कंगन, चोकर नेकपीस, मैचिंग ईयरिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है.
इन खूबसूरत फोटोज के साथ कपल ने प्यार भरा नोट भी लिखा है. दोनों ने अपने दोस्तों, फैमिली और टीम का शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने बताया कि एक-दूसरे का साथ पाकर वो काफी खुश हैं. फैंस जहीर-सोनाक्षी का प्यार देखकर फूले नहीं समां रहे हैं.
वेडिंग फोटोज की तरह कपल ने यहां भी कमेंट सेक्शन ऑफ किया हुआ है. चंद मिनटों में उनकी फोटोज को 1 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.