12 DEC
Credit: Instagram
23 जून 2024, को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बेस्ट मैन जहीर इकबाल संग शादी की. दोनों मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं.
शादी के 5 महीने बाद भी कपल हनीमून पीरियड में है. बीते दिनों सोनाक्षी-जहीर इटली चौथे हनीमून पर गए थे.
शादी के बाद से वे लगातार ट्रैवलिंग, शादी, पार्टीज में जा रहे हैं. इस बीच सोनाक्षी का वजन बढ़ता देख फैंस का अनुमान है वे मां बनने वाली हैं.
जबसे कपल की शादी हुई है एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज उड़ रही हैं. इन सभी अटकलों पर अब एक्ट्रेस ने विराम लगा दिया है.
एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने क्लियर किया कि वो मां नहीं बनने वाली हैं. उनके वजन बढ़ने की वजह मोटापा है. इसके अलावा और कुछ नहीं.
एक्ट्रेस ने अपने ह्यूमरस अंदाज में कहा- मैं यहां पर कहना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो चुकी हूं.
एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि एक शख्स ने अफवाहों को सच मानकर पति जहीर इकबाल को पिता बनने की बधाई तक दे डाली थी.
कपल ने इसे हंसी में लिया. सोनाक्षी ने बताया कि शादी के बाद से वो लगातार बिजी हैं, कभी ट्रैवलिंग तो कभी लंच पार्टीज में. वे दूसरी चीजों पर फोकस नहीं कर पाए हैं.
उम्मीद है सोनाक्षी के इस बयान के बाद से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर झूठी खबरें फैलना बंद होंगी. कपल अभी बेबी प्लान नहीं कर रहा है.