जहीर की होने को हैं सोनाक्षी, रिसेप्शन में आएंगे 1000 मेहमान, सुबह 4 बजे तक चलेगी पार्टी

23 June 2024

Credit: Social Media

मुंबई के बास्टियन रेस्त्रां में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी का रिसेप्शन देने वाले हैं. 23 जून की रात डीजे गणेश इसमें परफॉर्म करेंगे.

सोनाक्षी-जहीर ने कहा- कुबूल है..

गणेश ने बताया कि सोनाक्षी और जहीर के वेडिंग रिसेप्शन के लिए करीब 1000 लोगों को न्यौता भेजा गया है जो शामिल होने वाले हैं. 

इनमें राजनेता, बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर बिजनेस टाय्कून्स तक शामिल होंगे. सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड होने वाला है. दोनों सुबह 4 बजे तक अपनी शादी का जश्न मनाएंगे. 

बता दें कि डीजे गणेश ने पुल्कित सम्राट और कृति खरबंदा के अलावा रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में भी परफॉर्म किया था. 

सूत्रों से पता चला है कि सोनाक्षी और जहीर, दोनों ही मस्जिद में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करेंगे. बांद्रा में सोनाक्षी का घर है, जिसके बाहर मस्जिद है.

यहीं पर दोनों अपनी शादी रजिस्टर कराएंगे. शादी रजिस्टर कराने के बाद दोनों बिल्डिंग के अंदर चले जाएंगे. पैपराजी को कुछ देर बाद फोटोज देंगे. 

सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी के सभी फंक्शन्स काफी प्राइवेट रखे. कहीं से भी कोई फोटो सामने नहीं आई. यहां तक कि मेहंदी और हल्दी सेलिब्रेशन भी इन्टिमेट रखा था.