sonakshi 13ITG 1732682837490

शादी के 7 महीने बाद प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी, बनेंगी मां? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ऐसा कुछ...

AT SVG latest 1

21 JAN

Credit: Instagram

sonakshi 6 CopyITG 1734932600717

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को अपने सपनों के राजकुमार जहीर इकबाल से शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ड्रीम लाइफ जी रही हैं.

प्रेग्नेंसी पर क्या बोलीं सोनाक्षी?

sonakshi 11ITG 1734501040159

शादी के बाद से सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी को लेकर कई दफा अफवाहें भी सामने आ चुकी हैं. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज टॉक ऑफ द टाउन रहती है. 

sonakshi 2 CopyITG 1734932604741

अब सोनाक्षी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, सोनाक्षी ने हाल ही में अपने नेल ब्रांड 'सोईजी' के बाद पोस्ट डिलीवरी मदर केयर किट 'ईजी मॉम' लॉन्च की है.

sonakshi 9ITG 1734501036123

'ईजी मॉम' के लॉन्च इवेंट में सोनाक्षी अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्ट करती दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर इवेंट का व्लॉग भी शेयर किया है.

sonakshi 3 CopyITG 1734932584528

इवेंट में सोनाक्षी से पूछा गया कि उन्हें मदर केयर ब्रांड 'ईजी मॉम' शुरू करने की इंस्पिरेशन कहां से मिली? 

sonakshi sinha and zaheer iqbal 17ITG 1732108085312

इसपर सोनाक्षी बोलीं- सबसे पहले मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. 

sonakshi 2

सोनाक्षी ने इशारों-इशारों में आगे कहा कि अगर उन्होंने पोस्ट डिलीवरी मदर केयर किट 'ईजी मॉम' लॉन्च की है, इसका मतलब ये नहीं है कि वो खुद प्रेग्नेंट हैं.

sonakshi 9

सोनाक्षी सिन्हा ने इस दौरान अपनी मैरिड लाइफ पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी मैरिड लाइफ शानदार चल रही है. उन्हें पहले ही शादी कर लेनी चाहिए थी.

sonakshi sinha and zaheer iqbal 15

सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने जहीर को 7 साल डेट किया है. लेकिन अब उन्हें लगता है कि काश उन्होंने पहले ही शादी करली होती. वो अपनी मैरिज लाइफ के हर दिन को एन्जॉय कर रही हैं.