शादी से 1 हफ्ते पहले ससुराल पहुंचीं सोनाक्षी, ससुर संग दिया पोज, ननद ने दिखाई झलक

16 JUNE 

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल से 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 

सोनाक्षी का फैमिली मीट

इससे पहले एक्ट्रेस अपने जल्द होने वाली ससुराल जा पहुंची हैं. वो अपने ससुराल वालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

इसकी झलक सोनाक्षी की होने वाली ननद सनम रतनसी ने दिखाई है. अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो शेयर की. 

इस तस्वीर में सोनाक्षी अपने ससुर इकबाल रतनसी के साथ खड़ीं पोज दे रही हैं, वहीं साथ में जहीर और उनकी मां, भाई और बहन भी हैं.

फोटो में सोनाक्षी का जहीर की फैमिली संग खास बॉन्ड साफ तौर से देखने को मिलता है. सभी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.  

सनम ने फोटो शेयर कर हार्ट इमोजी दी है. बता दें वो एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं. उन्होंने हाल ही में हीरामंडी सीरीज में कई एक्ट्रेसेज के लुक को स्टाइल किया था.

सनम जहीर की बहन हैं, वहीं उनका छोटा भाई एक कम्प्यूटर इंजीनियर है. जहीर के पिता इकबाल एक सोनार और बिजनेसमैन हैं. 

हाल ही में कपल का यूनिक वेडिंग कार्ड भी वायरल हुआ था, जहां दोनों अपने लंबे समय से चल रहे रूमर्ड रिलेशनशिप को कन्फर्म करते दिखे थे. 

कपल ने बताया था कि पिछले सात साल से दोनों साथ हैं. हर पड़ाव पार करने के बाद सोनाक्षी-जहीर ने शादी करने का फैसला किया है.