19 July 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से पहले काफी हंगामा हुआ था. एक्ट्रेस के अलग धर्म में शादी करने पर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन तक किए थे.
अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कपल ने बताया कैसे वो एक दूसरे के कल्चर को लेकर ताउम्र चलेंगे.
सोनाक्षी ने कहा- ये खूबसूरत होगा. लेकिन सच कहूं तो हम एक दूसरे से ज्यादा अलग नहीं हैं. हमारी कोर वैल्यू सेम है.
पेरेंट्स ने हमें अच्छा इंसान बनना और भगवान पर भरोसा करना सिखाया है. जिंदगी में सबसे जरूरी है अच्छा इंसान बनना, हमारी ऐसी वैल्यूज हैं.
जहीर ने कहा- एक चीज मैं अच्छे से जानता हूं, भले ही मेरे सोनाक्षी से 50 हजार मतभेद हों, लेकिन इसका धर्म से कभी कोई लेना-देना नहीं होगा.
सलीम अंकल (सलमान के पिता सलीम खान) ने एक बार मुझे कहा था, उन्होंने सलमा आंटी के पेरेंट्स से शादी के वक्त यही बात की थी.
सोनाक्षी के मुताबिक, उन्हें डेट करते हुए 7 साल हुए, इस दौरान कभी उनका अलग धर्म से होना डिस्कसन का हिस्सा नहीं बना.
वो कहती हैं- हम एक दूसरे के धर्म की रिस्पेक्ट करते हैं. शोर बस बाहरवालों का है. इन्हें चुप कराना हमने सीख लिया है. ये बातें मैटर नहीं करतीं.
सोनाक्षी और जहीर साथ में खुश हैं. दोनों फिलहाल सेकंड हनीमून पर हैं. फिलीपींस से अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं.