30 MARCH
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल कपल गोल्स देते हैं. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हारते हैं.
सोनाक्षी अपनी फैमिली में तो सबकी लाडली थी हीं. शादी के बाद एक्ट्रेस ने सास ससुर का दिल भी जीत लिया है.
सोनाक्षी ने अपने व्लॉग में फैंस के सवालों के जवाब दिए. उनका सास ससुर संग रिलेशन कैसा है, इसकी जानकारी दी.
एक फैन ने पूछा था- उन्हें अपने मायके और ससुराल में क्या अंतर फील होता है? इसका उन्होंने बेहद प्यारा सा जवाब दिया.
वो कहती हैं- मुझे अपने घर में खूब पैंपर किया जाता था. सास ससुर मुझे और बेहतर ट्रीट करते हैं. मुझे बेटी से ज्यादा स्पेशल फील कराते हैं.
सोनाक्षी ने अपने सास ससुर की तारीफ की. बताया कि उन्हें अपनी लाइफ में पाकर वो ब्लेस्ड फील करती हैं.
एक्ट्रेस ने कहा- बेटी होने के नाते मैं अपने घर में लाड़ प्यार से पली बढ़ी. लेकिन ससुराल में वो मुझे बेटी से बढ़कर मानते हैं.
''एक जिम्मेदारी भी है कि हम किसी और की बेटी को अपने घर पर लाए हैं. मैं ऐसे ससुराल वालों को पाकर धन्य हूं.''
''वे मुझे हर पल ये महसूस कराते हैं कि मैं हमेशा से यहां रहती हूं. मैं इसी घर में पैदा हुई हूं और मैं इसी घर की बेटी हूं.''