'नींद नहीं आती...' बचपन से लेकर आज तक ट्रॉमा में हैं सोनाक्षी सिन्हा, बताया क्यों

7 JULY

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा अपने लव ऑफ लाइफ जहीर इकबाल से शादी कर के बेहद खुश हैं. उनकी नई फिल्म काकुडा आने वाली है. 

सोनाक्षी की ट्रॉमा स्टोरी

ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके साथ साकिब सलीम और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं. 

सोनाक्षी ने टाइम्स नाउ से बातचीत में फिल्म और अपनी लाइफ के हॉरर एक्सपीरियंस को लेकर बात की. 

एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में मां पूनम सिन्हा के सुनाए एक किस्से को सोच कर वो आज भी डर जाती हैं. 

सोनाक्षी ने कहा- मुझे एक आज भी याद है और आज भी मैं उससे डर जाती हूं. मेरी मां मुझे वो किस्सा सुनाती थीं. 

जब हमारा बंगला था, मैं मेरे पैरेंट्स के रूम में तीसरे फ्लोर पर रहती थी. वहां पर बड़े बड़े पेड़ थे. तो जब मैं सोती नहीं थी तो मेरी मां मुझसे कहती थीं...

अगर तुम टाइम पर सोने नहीं जाओगी, तो वहां एक संबोरी बैठा है, वो आकर तुम्हें ले जाएगा. वो मुझे आज भी याद है. 

मैं हॉरर फिल्में नहीं देखती क्योंकि मैं डर जाती हूं. दूर रहती हूं क्योंकि फिर रात को नींद नहीं आती. इसलिए मुझे लगा था कि काकुड़ा को करना चैलेंजिंग रहेगा. 

सोनाक्षी ने बताया कि फिल्म के सेट पर उन्हें बिल्कुल डर नहीं लगा, मजे मजे में सारी शूटिंग हो गई. काकुडा 12 जुलाई से जी5 पर स्ट्रीम होगी.