'सेट पर डायलॉग याद करके आती' सोनाक्षी ने उड़ाया मजाक, शर्मिन बोलीं- औकात गिरा दी

10 May 2024

Credit: Instagram

संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी की एक्ट्रेसेस को एक दूसरे पर तंज कसते देखा है? अगर नहीं तो नेटफ्लिक्स के मुशायरे रोस्ट में देख लीजिए.

सोनाक्षी-शर्मिन में जुबानी जंग

दरअसल, नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी की स्टारकास्ट का रोस्ट सेशन रखा गया. जिसे मुशायरा स्टाइल में तैयार किया गया. इसके होस्ट थे मुनव्वर फारुकी.

यहां दो टीमें थीं. मल्लिकाजान यानी मनीषा कोइराला की टीम में शर्मिन सेगल और अदिति राव हैदरी थीं. दूसरी तरफ थीं सोनाक्षी सिन्हा और संजीदा शेख.

इस मुशायरे के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने शर्मिन को रोस्ट किया. उनके डायलॉग भूलने पर कमेंट किया.

सोनाक्षी ने कहा- शर्मिन को हर दिन सेट का रैपअप जल्दी कराना था. रात में जल्दी सो जाती थी, अगले दिन स्कूल भी तो जाना था.

''शर्मिन दिन भर जितने Gen Z अल्फाज रट जाती है, काश किसी दिन सेट पर आने से पहले अपने डायलाग्स भी याद करके आती.''

सोनाक्षी की इस रोस्टिंग का शर्मिन ने भी करारा जवाब दिया. वो संजीदा शेख और सोनाक्षी सिन्हा, दोनों को लपेटे में लेती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- संजीदा हीरामंडी में वहीदा बनी हैं, इस बात पर एक शेर अर्ज करना चाहूंगी. वहीदा के नसीब में बटुआ खाली.

''फरीदन से क्या दोस्ती करोगी वो खुद है जाली. छोटी बहन होकर दुश्मन से हाथ मिलाती हो, ये करके अपनी खुद की औकात गिराती हो.''

वैसे सोनाक्षी और शर्मिन ने एक दूसरे को रोस्ट फन में किया था. लेकिन इंटरनेट पर यूजर्स ने इसे कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया है.

हीरामंडी में शर्मिन ने आलमजेब का रोल प्ले किया है. उनकी एक्सप्रेशनलेस एक्टिंग को पहले ही ट्रोल किया जा रहा है. अब सोनाक्षी की रोस्टिंग ने इसे और हवा दे दी है.