सोनाक्षी सिन्हा से जलते थे दोनों भाई? एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा, बोलीं- मैं लाडली...

2 Mar 2025

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. हालांकि, एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

क्या बोलीं सोनाक्षी?

सोनाक्षी ने हाल ही में अपने जुड़वां भाइयों लव और कुश संग अपने बॉन्ड को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में उन्हें सबसे ज्यादा अपने पेरेंट्स का लाड-प्यार मिलता था, जिसकी वजह से उनके भाई उनसे जलते थे.

Hauterrfly संग बातचीत में सोनाक्षी ने कहा- मैं सबसे छोटी घर की लड़की हूं, तो सबसे लाडली हूं. भाइयों को जलन होती थी. तो मुझे पड़ती थी. 

सोनाक्षी ने कहा कि सभी भाई-बहन लड़ते हैं. लव और कुश के साथ भी उनका झगड़ा कोई अलग नहीं था.

मगर जब सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी, तब भाइयों संग उनके रिश्ते में दरार की खबरें खूब वायरल हुई थीं.  

इसकी खास वजह ये थी कि सोनाक्षी और जहीर की शादी में उनके भाई लव और कुश शामिल नहीं हुए थे. हालांकि, कुश को कुछ फंक्शंस में देखा गया था. लेकिन लव ने शादी को पूरी तरह से मिस किया था.

सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो दोनों ने पिछले साल 23 जून को शादी की थी. दोनों की शादी काफी इंटीमेट तरीके से हुई थी. शादी के बाद कपल सुपर हैप्पी है.