रज‍िस्टर मैरिज से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने किया बेटी सोनाक्षी का कन्यादान? सामने आई तस्वीर

25 June 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी टॉक ऑफ द टाउन रही. कपल ने घरवालों की मौजूदगी में इंटीमेट वेडिंग की.

 जहीर की हुईं सोनाक्षी

शादी 23 जून को हो गई है, लेकिन न्यूलीवेड कपल की शादी की अनसीन तस्वीरों और वीडियोज के वायरल होने का सिलसिला अभी तक जारी है.

एक्ट्रेस की एक फोटो सामने आई है जिसमें वो पति जहीर इकबाल और पेरेंट्स पूनम-शत्रुघ्न सिन्हा संग नजर आ रही हैं.

यूजर्स इसे कन्यादान की फोटो बता रहे हैं. तस्वीर में पूनम और शत्रुघ्न बेटी का हाथ जहीर के हाथों में सौंप रहे हैं.

इस दौरान सोनाक्षी थोडी इमोशनल भी नजर आईं. पूनम-शत्रुघ्न बेटी का हाथ पकड़कर ये रस्म निभाते हुए दिखे.

हालांकि अभी पुष्टि नहीं है कि ये तस्वीर कन्यादान की ही है. क्योंकि सोनाक्षी ने हिंदू रीति रिवाज से शादी नहीं की है.

उन्होंने जहीर संग सिविल वेडिंग की है. इतना जरूर है शादी की छोटी-छोटी रस्मों को निभाया गया है.

जैसे फूलों की चादर के साथ दुल्हन की एंट्री होना, दूल्हा-दुल्हन की वरमाला होना... कपल ने बेहद ही सिंपल वेडिंग की है.

शादी के बाद 23 जून की शाम को सोनाक्षी साजों श्रृंगार के साथ नई नवेली दुल्हन की तरह लाल साड़ी, चूड़े में सजी दिखीं.

उनकी रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. सोनाक्षी ने जहीर संग जमकर डांस किया था.