15 June 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस 23 जून को जहीर इकबाल संग नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी.
सोनाक्षी की शादी को एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों कंफर्म कर चुकी हैं. एक्ट्रेस का वेडिंग इनविटेशन कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शादी से पहले सोनाक्षी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो एक सिंपल दुल्हन बनना चाहती हैं.
ईटाइम्स संग पुराने इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा था- मेरी अपनी शादी में मैं बहुत ज्यादा डांस और फन करना चाहती हूं. इसलिए शादी के दिन मैं बहुत कंफर्टेबल रहना चाहती हूं.
मुझे लगता है कि मैं बहुत सिंपल ब्राइड बनूंगी, क्योंकि अपने काम के लिए मैं अक्सर हैवी ड्रेस कैरी करती हूं. इसलिए अपनी शादी पर तो मैं बहुत सिंपल दुल्हन बनने वाली हूं.
सोनाक्षी की बात करें तो वो पिछले 7 साल से जहीर इकबाल संग रिलेशनशिप में हैं. कपल ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन दोनों अक्सर साथ स्पॉट होते हैं.
लेकिन अब ये रूमर्ड कपल हमेशा के लिए एक होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड वेडिंग करेंगे और फिर दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. फैंस को अब कपल के वेडिंग फोटोज का इंतजार है.