17 DEC 2024
Credit: Instagram
'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना हमेशा खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखते हैं. अपने विवादित बयानों के चलते वो कई दफा कंट्रोवर्सी में भी फंस चुके हैं तो कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं.
मुकेश खन्ना ने अपने एक नए इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर निशाना साधा. दरअसल, 2019 में सोनाक्षी अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं.
इसे लेकर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को ट्रोल करते हुए उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की दी हुई परवरिश पर भी सवाल उठाए. मुकेश खन्ना के बयान पर अब सोनाक्षी का गुस्सा फूट पड़ा है.
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने मुकेश खन्ना से कहा कि आगे से वो कभी उनकी परवरिश पर सवाल ना उठाएं.
सोनाक्षी ने लिखा- डियर सर, मुकेश खन्ना जी...मैंने हाल ही में आपकी स्टेटमेंट पढ़ी, जिसमें आपने मेरे 'रामायण' से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने का जिम्मेदार मेरे पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) को बताया.
आपको याद दिला दूं कि उस समय हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था. लेकिन आपने बार-बार सिर्फ मुझे ही टारगेट किया.
सोनाक्षी ने आगे अपनी गलती मानते हुए लिखा- मैं मानती हूं कि उस दिन ब्लैंक हो गई थी. लेकिन आप भी भगवान राम के सिखाए गए सबक शायद भूल गए हैं.
अगर भगवान राम मंथरा और कैकई को माफ कर सकते हैं. यहां तक की रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप भी इस बात को भुला सकते थे.
हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है कि मुझे आपकी माफी की जरूरत है. लेकिन हां मैं चाहती हूं कि आप इस इंसीडेंट को भूल जाएं और बार-बार इसपर बात करना बंद कर दें.
सोनाक्षी ने आगे चेतावनी देते हुए कहा- अगर आपने फिर से मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो याद रखिए कि मेरे माता-पिता की परवरिश और उनकी दी हुई वैल्यूज की वजह से ही मैंने आपको इतने सम्मान के साथ जवाब दिया है.
बता दें कि मुकेश ने कहा था कि अगर वो 'शक्तिमान' होते, तो वो आज के बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में सिखाते. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा था कि पता नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को ये सब क्यों नहीं सिखाया. इसी पर सोनाक्षी का गुस्सा फूटा है.