28 SEPT 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून 2024 में सिविल मैरिज कर हर किसी को चौंका दिया था. कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में पवित्र बंधन में बंधे थे.
सोनाक्षी ने बताया कि वो 7 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे बावजूद इसके एक्ट्रेस ने इस बात को जगजाहिर नहीं किया था. क्योंकि वो डरती थी.
सोनाक्षी ने CNN-News18 से बातचीत में कहा- हमने डेटिंग के 7 साल बाद दुनिया को कहा भाड़ में जाओ और अपने प्यार को सेलिब्रेट किया.
जिस दिन हमने शादी की उस दिन पता नहीं क्या हुआ पर वहां सिर्फ प्यार ही था. हम यही चाहते थे कि हमारी शादी में वही लोग मौजूद रहें जो दिल से चाहते हो.
सोनाक्षी ने बताया कि इतने सालों तक उन्होंने अपने रिश्ते को छुपाकर क्यों रखा- वो बोलीं नजर, हां लग जाती है. उनकी इस बात पर पति जहीर हंस पड़े.
सोनाक्षी बोलीं- एक्ट्रेस होने के नाते वो अटेंशन आपके काम और मेहनत से हटकर सिर्फ रिलेशनशिप पर आ जाता है.
इसलिए मैंने सोचा कि ये बेहतर है कि हम अपना रिलेशनशिप प्राइवेट ही रखें क्योंकि आखिर में ये सिर्फ आपका ही है. आप वैसे भी बहुत तरह से लाइमलाइट में रहते हैं.
आपके बारे में हर किसी को सब कुछ पता होता है. तो आपके इतना करीब हो उसे आप सबसे बचाकर रखना चाहते हैं. यही वजह थी कि मैंने भी किया. कुछ प्लान्ड नहीं था.
सोनाक्षी-जहीर की शादी में धर्म जरूर आड़े आया था. हालांकि पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा ने बेटी को सपोर्ट किया था लेकिन दोनों भाई लव-कुश गायब रहे थे.