सोनाक्षी की शादी में हुई थी गड़बड़, नहीं कर पा रही थीं एंट्री, वीडियो शेयर कर दिखाया सच

4 DEC 2024

Credit: @SonakshiSinha

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी शोबिज की मोस्ट टॉक ऑफ द टाउन शादी रही है. फैमिली डिस्प्यूट से लेकर उनके लुक की आज भी चर्चा होती है.  

गिरने लगी फूलों की चादर

सोनाक्षी की शादी में एक गड़बड़ भी हुई थी, जिसका वीडियो उन्होंने खुद शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि आपने जो देखा उसके पीछे सच कुछ और था.

सोनाक्षी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जहां वो फूलों की चादर के नीचे बेहद एलिगेंट तरह से एंट्री लेती दिखीं. 

हालांकि असल तस्वीर इससे अलग थी. BTS वीडियो में सोनाक्षी हंस हंस कर लोटपोट होती दिखीं क्योंकि वो फूलों की चादर इतनी भारी थी कि हैंडल करना मुश्किल था.

सोनाक्षी के दोस्त स्टैंड के जरिए उसे संभालने की जुगत करते दिखे, सोनाक्षी को फूलों की चादर के नीचे लाया गया, लेकिन वो गिरने लगा तो एक्ट्रेस हंसते हंसते बाहर आ गईं. 

फिर उनकी दी भी उनके पीछे आ खड़ी हुईं, अच्छी तस्वीर के लिए उन्हें भी हटाया गया और किसी तरह से टेढ़ा कर फूलों की चादर को रूम से बाहर निकाला गया.   

सोनाक्षी की शादी का ये बिहाइंड द सीन्स वीडियो साफ बता रहा है कि सेलेब्स की शादी में भी आम लोगों जैसी चीजें होती हैं, लेकिन जो तस्वीर सामने आती है वो अलग दिखाती है.

सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने 7 साल डेट करने के बाद 2024 में सिविल मैरिज की, इस शादी में पेरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा शामिल हुए, लेकिन भाईयों ने हिस्सा नहीं लिया. 

सोनाक्षी ने शादी में मां पूनम की शादी की साड़ी पहनी थी, वहीं जहीर कुर्ता पायजामा पहने दुल्हा बने थे. दोनों लाइफ के हैप्पी फेज में हैं और साथ ट्रैवल करते नजर आते हैं.