जिस घर में हुई सोनाक्षी-जहीर की शादी, अब उसी को बेच रहीं एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज

20 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा ने जून के महीने में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल संग अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में शादी की थी. अब लगता है कि एक्ट्रेस इस घर को बेच रही हैं.

सोनाक्षी बेच रहीं घर

बांद्रा स्थित एक आलीशान अपार्टमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसे देखकर लग रहा है कि ये सोनाक्षी सिन्हा का ही घर है, जिसमें उनकी शादी हुई थी.

द प्रॉपर्टी स्टोर नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर हुई इस वीडियो में होस्ट घर का टूर दे रहे हैं. वो बता रहे हैं कि इस घर को 25 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है.

वीडियो में दिखने वाला घर सोनाक्षी सिन्हा के घर से मिलता-जुलता है. डिटेल्स की बात करें तो 4200 स्क्वायर फुट में फैला ये 2 बीएचके अपार्टमेंट प्राइवेट एलिवेटर और 5 करोड़ के इंटीरियर के साथ आएगा.

सोनाक्षी ने इस घर को खरीदने के बारे में सबसे पहले मई 2023 में बात की थी. उन्होंने बताया था कि नए घर को सजाना बेहद मुश्किल है. इसी बिल्डिंग में एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम भी रहते हैं.

एक्टर साकिब सलीम ने भी वीडियो पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'मैं इस बिल्डिंग को जानता हूं.' एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये सोनाक्षी सिन्हा का घर है न?'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी ने ये घर मार्च 2020 में खरीदा था. वहीं सितंबर 2023 में उन्होंने इसी बिल्डिंग में एक और अपार्टमेंट लिया था. अपने घर का टूर भी एक इंटरव्यू वीडियो में सोनाक्षी दे चुकी हैं.

वैसे सोनाक्षी सिन्हा ने बताया था कि वो अपने पेरेंट्स शत्रुघ्न  और पूनम सिन्हा संग उनके घर में रहती हैं. ऐसे में वो इस घर का इस्तेमाल वर्क मीटिंग्स के लिए किया करती थीं.

सोनाक्षी ने इसी घर से जहीर संग शादी की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो स्ट्रेस नहीं लेना चाहती थीं, तो उन्होंने घर में शादी की थी, जहां लोग आराम से आ-जा रहे थे.

पिछले हफ्ते सोनाक्षी और जहीर ने इसी घर में एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा संग पार्टी की थी. उन्होंने इस पार्टी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी एक बाद साथ रहने के लिए मुंबई में नया घर भी बनवा रहे हैं. उनके सपनों का आशियाना कुछ वक्त में तैयार हो सकता है.