23 June 2024
Credit: Yogen Shah
23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी करके एक होने जा रहे हैं. शादी के बाद सोनाक्षी, जहीर संग नए घर में रहने वाली हैं.
नई दुल्हनिया के लिए वेलकम के लिए घर को काफी खूबसूरती से सजा दिया गया है.
एक्ट्रेस का घर मुंबई के 81 Aureate बिल्डिंग में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी बिल्डिंग में करण कुंद्रा भी रहते हैं.
सोनाक्षी के घर की बाहरी झलक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अंदर से कितना खूबसूरत होगा.
सोनाक्षी का घर मुंबई के पॉश इलाके में है. इसलिए इसकी कीमत भी करोड़ों में होगी.
शादी के बाद न्यूली वेड्स कपल इसी घर में रहकर अपनी नई जिंदगी शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए उन्हें चाहने वालों से ढेरों दुआएं मिल रही हैं.
सोनाक्षी और जहीर की लव स्टोरी की बात करें, तो दोनों की मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी. सात साल की डेटिंग के बाद दोनों ने हमसफर बनने का फैसला किया.