खास थी सोनाक्षी की शादी की साड़ी-जूलरी, मां पूनम से है कनेक्शन, देखें PHOTO

24 June 2024

Credit: Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा का ब्राइडल लुक काफी खास था. दरअसल, एक्ट्रेस ने जहीर इकबाल संग शादी पर मां की साड़ी पहनी थी. 

सोनाक्षी ने पहनी मां की साड़ी

पूनम सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा से जब शादी की थी तो क्रीम कलर की ये साड़ी पहनी थी. सोनाक्षी ने भी अपनी शादी पर यही साड़ी पहनी. 

व्हाइट साड़ी पर क्रीम कलर से प्रिंट था. हल्का चिकनकारी वर्क भी दिख रहा था. सोनाक्षी ने अपने लुक में चार चांद लगाते हुए चोकर नेकपीस पहना. साथ ही व्हाइट गुलाब लगाए. 

जूलरी भी सोनाक्षी ने मां की शादी वाली ही अपनी शादी पर पहनी थी. न्यूड मेकअप और लिपस्टिक से एक्ट्रेस ने लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

बता दें कि जहीर ने ऑफ व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना था. दोनों ने 23 जून को बांद्रा स्थित सोनाक्षी के घर पर शादी रजिस्टर की. 

जहीर और सोनाक्षी पिछले 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों जन्म-जन्मों तक के रिश्ते में बंध चुके हैं. 

23 जून को ही कपल का वेडिंग रिसेप्शन था जो मुंबई के आलीशान होटल में हुआ. इस दौरान सोनाक्षी लाल साड़ी में और जहीर व्हाइट पैंट कुर्ते में नजर आए.