हाथ जोड़कर सोनाक्षी से जहीर ने पूछा- मुझसे शादी करोगी? देखें अनसीन वेडिंग क्लिप

23 DEC 2024

Credit: Intagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 6 महीने पूरे हो चुके हैं, कपल अपनी लाइफ के बेहद हैप्पी फेज में है. 

शादी को हुए 6 महीने

सोनाक्षी ने पति को एक रोमांटिक फोटो शेयर कर विश किया. एक्ट्रेस ने लिखा- 6 महीने पूरे होने की बधाई जान.

इसी के साथ सोनाक्षी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया जहां उन्होंने वेडिंग की अनसीन फुटेज दिखाई. 

वीडियो में सोनाक्षी और जहीर की फैमिली के साथ दोस्त और इंडस्ट्री के कई करीबी लोग शामिल होकर मौज मस्ती करते दिखे. लेकिन कुछ खास मोमेंट्स ने ज्यादा ध्यान खींचा. 

डांस करते हुए जहीर ने घुटनों पर बैठकर सोनाक्षी से हाथ जोड़कर मस्ती भरे अंदाज में प्रपोज करते हुए कहा- मुझसे शादी करोगी?

कपल का ये मस्तीभरा अंदाज वहां मौजूद सभी लोगों का अटेंशन ले गया. इसके बाद तालियों और हूटिंग की गूंज ही सुनाई दी. 

वहीं एक मोमेंट ऐसा था जहां न्यूली वेड्स कपल को देख, रेखा बेहद इमोशनल होती दिखीं तो सोनाक्षी ने कहा- रोना मत, बिल्कुल भी. 

हालांकि सलमान और उनकी फैमिली भी इस शादी में खूब चहके थे. वीडियो में वो भी बेहद खुश होकर दूल्हा-दुल्हन को गले लगाते दिखे. 

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी की थी.