सोनाक्षी-जहीर की बैचलर पार्टी! शादी से पहले मचाया धमाल, जश्न में डूबे होने वाले दूल्हा-दुल्हन

18 June 2024

Credit: Social Media

लव बर्ड्स सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब हमेशा के लिए हमफसर बनने जा रहे हैं. दोनों 23 जून को शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे.

सोनाक्षी-जहीर की बैचलर पार्टी!

शादी से एक हफ्ते पहले सोनाक्षी और जहीर दोनों अपने दोस्तों संग जमकर पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोस्तों संग पार्टी करते हुए कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस जश्न में डूबी नजर आ रही हैं.

सोनाक्षी ब्लैक डीप प्लंजिंग नेकलाइन शॉर्ट शिमरी ड्रेस में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक में एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया.

सोनाक्षी के साथ उनके सभी दोस्त ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं. इसलिए इतना तो साफ है कि पार्टी का ड्रेस कोड ब्लैक था. 

सोनाक्षी की पार्टी में उनकी खास दोस्त और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी नजर आ रही हैं. दोनों सहेलियों ने साथ में पोज भी दिए. 

वहीं, दूसरी तरफ सोनाक्षी के होने वाले दूल्हे राजा जहीर इकबाल भी अपने बॉयज गैंग संग जमकर मस्ती करते नजर आए.

जहीर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. शादी से पहले जहीर ने दोस्तों संग खूब धमाल मचाया. 

पार्टी करते हुए जहीर और सोनाक्षी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस भी दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. 

जहीर और सोनाक्षी ने तस्वीरों पर कोई कैप्शन तो नहीं लिखा है, लेकिन फैंस का मानना है कि दोनों ने वेडिंग से पहले अपने-अपने दोस्तों संग बैचलर पार्टी एन्जॉय की है.