14 JUNE
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा जोरों पर है. कपल 23 जून को एक होने वाले हैं.
हाल ही में सामने आई इस गुड न्यूज से उनका परिवार बेखर है. लेकिन आपको बता दें इसका दुख सिर्फ उन्हीं को नहीं है.
सोनाक्षी-जहीर ने प्रोड्यूसर्स (जिनकी फिल्म वो करने वाले हैं) को भी अपने मैरिज प्लान्स की कोई जानकारी नहीं दी है.
प्रोड्यूसर सर्वेश गोयल ने HT को बताया कि इस वजह से उनकी फिल्म की शूटिंग बीच में ही लटक गई है.
सर्वेश बोले- हम चाहते थे कि सोनाक्षी और जहीर 'तू है मेरी किरण' की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करे.
क्योंकि प्रोजेक्ट का बाकी काम पूरा हो ही चुका है. लेकिन हमें उनकी अवेलेबल डेट्स अभी तक नहीं मिल पाई हैं.
हमें 9 जून की लास्ट शूटिंग के दिन रिपोर्ट्स से पता चला कि दोनों शादी करने वाले हैं. तब हमें अंदाजा हुआ कि डेट्स क्यों नहीं मिल रही थीं.
सोनाक्षी-जहीर की शादी का कार्ड बीते दिन ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जहां कहा गया कि ये रूमर सच है.
कपल मुंबई के Bastian में शादी के बंधन में बंधेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग में परिवार के साथ बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी शामिल होंगे.