26 June 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी करके ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं.
सोनाक्षी और जहीर की वेडिंग पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कपल की वेडिंग पिक्चर्स और वीडियो ने लोगों के बीच जश्न का माहौल बना दिया है.
वहीं अब जहीर-सोनाक्षी की शादी का नया अनसीन वीडियो सामने आया है.
वीडियो में रजिस्टर मैरिज से पहले जहीर, सोनाक्षी संग पूजा करते दिख रहे हैं.
सोनाक्षी के पेरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी शादी के रीति-रिवाज निभाते दिख रहे हैं.
सोनाक्षी पूजा में हाथ जोड़े बैठे दिख रही हैं. सोनाक्षी के संग जहीर भी हाथ जोड़कर पंडित जी की कही बातें फॉलो करते दिख रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर के अनसीन वेडिंग वीडियो ने फैन्स का दिन बना दिया है. फैन्स कपल पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं.