सोनाक्षी-जहीर ने खाई शादी की कसमें, सालियों ने जमकर छेड़ा, सामने आया Video

27 JUNE

Credit: @sonakshisinha

फैंस अपना दिल थाम लीजिए, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की वेडिंग का ड्रीमी वीडियो आ गया है. इस वक्त इससे प्यारा कुछ नहीं होगा. 

ड्रीमी है वेडिंग वीडियो

सोनाक्षी और जहीर की शादी रजिस्टर होने का मोमेंट दिखाता वीडियो बेहद प्यारभरा और स्वीट है. 

परिवार और दोस्तों के बीच पति-पत्नी बने सोनाक्षी-जहीर की आंखों में प्यार और इंतजार के इमोशनल कर देने वाले आंसू दिखते हैं. 

वहीं मां पूनम और पिता शत्रुघ्न सिन्हा का चेहरे पर बेटी की खुशी में शामिल होने का इत्मिनान दिखता है. साथ ही बेटी के दूर जाने का दर्द भी है.

सोनाक्षी के दोस्तों ने शादी में खूब मस्ती की, जहां एक्टर सिद्धार्थ ने शत्रुघ्न के अंदाज में खामोश बोलकर सबको हंसा दिया.

वहीं जहीर की सालियों ने अपने नए नवेले जीजा जी को सोना-सोना कर के खूब छेड़ा. वीडियो में सभी मस्तीभरे पलों को शामिल किया गया है. 

सोनाक्षी वीडियो शेयर कर भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा- परिवार, दोस्त, प्यार, दोस्ती, हंसी, बेवकूफी भरे कमेंट्स...

इधर-उधर दौड़ते बच्चे, खुशी के आंसू, उत्साह, गलतियां, चीखें, मस्ती, खुशी, आगे क्या होगा की सोच, घबराहट, भावनाएं...

और सबसे बढ़कर सिर्फ शुद्ध खुशी ये हमारा अस्त-व्यस्त छोटा सा शादी का घर था और ये बिल्कुल सही था...क्योंकि यहां हम थे.

फैंस को तो ये सोनाक्षी की शादी का ये वीडियो जरूर पसंद आएगा लेकिन कमेंट कर आप इसे जता नहीं पाएंगे, क्योंकि एक्ट्रेस कमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है. 

बता दें, तमाम अटकलों के बावजूद 23 जून को सोनाक्षी ने अपने लॉन्ग टाइम लवर जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की थी. अब कपल खुशी खुशी अपनी शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रहा है.