25 NOV
Credit: Instagram
23 जून 2024 को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी की थी. दोनों की इंटीमेट वेडिंग के खूब चर्चे रहे थे.
शादीशुदा होने के बाद कपल लाइफ को जमकर एंजॉय कर रहा है. आए दिन दोनों की वेकेशन फोटोज सामने आती हैं.
उनकी शादी को 5 महीने पूरे हो गए हैं. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने वे दोनों ड्रीम लैंड इटली गए हैं.
इटली में कपल वाइबिंग कर रहा है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं. वे साथ में खुश दिखे.
कपल का कहना है वो चौथे हनीमून पर हैं. एक फोटो शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा- हम चौथे हनीमून पर 5वें महीने की एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. वाइब है...
दोनों को यूं रोमांटिक होता देख फैंस का कहना है उनकी जोड़ी एडोरेबल है. वो एक दूसरे को टीज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
इटली में सोनाक्षी-जहीर ने सैर सपाटे के साथ डिनर डेट भी एंजॉय की. जहीर सात समंदर पार भी पत्नी के रैंडम वीडियो बनाने से पीछे नहीं हटे.
कपल अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में है. दोनों की तस्वीरें और वीडियो देख फैंस के दिलों से बस यही दुआ निकलती है- इनकी जोड़ी को नजर ना लगे.
वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी क पिछली बार मूवी ककुड़ा में देखा गया था. फैंस फिर से एक्ट्रेस को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.