8 Sep 2024
Credit: Sonakshi Sinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी रचाई. दोनों ने कुछ साल एक-दूसरे को डेट किया, इसके बाद जिंदगी का बड़ा फैसला लिया था.
शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर की पहली गणेश चतुर्थी थी, जिसमें दोनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गणपति घर में विराजे और दोनों ने मिलकर बप्पा की पूजा भी की.
सोशल मीडिया पर सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और जहीर, दोनों ही बप्पा की आरती और पूजा करते नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा- जब शादीशुदा कपल, एक-दूसरे की आस्था को सच्चाई के साथ इज्जत देता है तो प्यार, इज्जत से ही आगे बढ़ता है.
"शादी के बाद हमारी पहली गणेश चतुर्थी थी, जिसे हम दोनों ने जोरो-शोरो से सेलिब्रेट किया. गणपति बप्पा मोर्या."
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी ने ब्लू जॉर्जट सूट पहना है. सिर पर दुपट्टा लिए वो भगवान की आरती करती नजर आ रही हैं.
साथ में जहीर दिख रहे हैं जो सोनाक्षी के साथ आरती कर रहे हैं. उन्होंने टाइ-एंड-डाई ब्लू-व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना हुआ है.