चौथे हनीमून पर सोनाक्षी-जहीर, पब्लिक प्लेस में हुईं रोमांटिक, पति को किया Kiss

26 NOV

Credit: Instagram

पावर कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सात समंदर पार वेकेशन पर चिल कर रहे हैं. दोनों इटली में घूम रहे हैं.

हनीमून पर सोनाक्षी

कपल इटली में शादी के 5 महीने पूरे होने का जश्न मना रहा है. यहां सोनाक्षी-जहीर के साथ उनके फ्रेंड्स भी मौजूद रहे.

शादी के बाद उनका ये चौथा हनीमून है. सोनाक्षी और जहीर ने इटली के मिलान से अपनी खूबसूरत और रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं.

वेकेशन फोटोज देखकर नजर आता है कि उन्होंने कितना एंजॉय किया. दोनों ने एक दूसरे की कंपनी में यादगार मोमेंट्स क्रिएट किए.

कबूतरों संग कपल ने पोज दिए. दोनों हमेशा से मस्ती और नोकझोंक में बिजी रहते हैं. एक दूसरे को परेशान करने का मौका नहीं छोड़ते.

इटली में भी सोनाक्षी-जहीर की यही केमिस्ट्री दिखी. एक्टर ने पत्नी को टीज करने में कमी नहीं छोड़ी. सोनाक्षी ने भी इन मोमेंट्स को खूब एंजॉय किया.

उनकी रोमांटिक तस्वीरें देखने को मिलती हैं. एक फोटो में वे हाथों में हाथ डाले, एक-दूजे की आंखों में खोए हुए नजर आए.

सोनाक्षी ने फोटो पोज के दौरान पति जहीर के गाल पर किस किया. मिलान की ऐतिहासिक इमारतों में, तो कभी पार्क में जहीर-सोनाक्षी प्यार में डूबे दिखे.

इटली वेकेशन की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. उनकी जोड़ी को यूजर्स ने हिट बताया और केमिस्ट्री को फायर कहा.