30 June 2024
Credit: Social Media
23 जून का दिन सोनाक्षी और जहीर इकबाल के लिए बहुत स्पेशल रहा. दोनों, मैरिज रजिस्टर कर शादी के बंधन में बंधे. शत्रुघ्न सिन्हा बेटी के लिए बहुत खुश थे.
शादी को 7 दिन हो चुके हैं. सोनाक्षी और जहीर, दोनों ही अपनी वेडिंग के जश्न से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. कपल का जिस फोटोग्राफर ने शूट किया था, शादी की और तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं.
जहीर ने अपनी प्रोफाइल पर री-शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. इन फोटोज में सोनाक्षी और जहीर, दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं.
एक फोटो में जहीर, सोनाक्षी के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं. तू दूसरी में वो शाहरुख का सिग्नेचर पोज दे रहे हैं. सोनाक्षी शर्मा रही हैं.
एक फोटो में सोनाक्षी, अपने लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. लाल साड़ी, जहीर के नाम का सिंदूर और चोकर नेकपीस उन्होंने पहना हुआ है.
बता दें कि फैन्स को सोनाक्षी और जहीर की ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं. लोग उनपर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कपल को बधाइयां भी दे रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- ये परफेक्ट जोड़ी है. नजर न लगे. Mr and Mrs को बधाई. एक और फैन ने लिखा- माशाल्लाह, जोड़ी कमाल की है.