26 June 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल रूमर्ड लवबर्ड्स से ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं.
सोनाक्षी और जहीर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की वेडिंग पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बना दिया है.
शादी की तस्वीरें देखते-देखते लोगों की नजरें एक्ट्रसे की डायमंड इंगेजमेंट रिंग पर भी गई, जो बेहद खूबसूरत और कीमती नजर आती है.
सोनाक्षी की इंगेजमेंट रिंग ने ऐसी गहरी छाप छोड़ी कि लोग इसे लेकर थोड़ी बहुत रिसर्च करने लगे.
छानबीन करने पर पता चला कि ये तो वही डायमंड रिंग है, जिसे पहनकर 2022 में सोनाक्षी ने सगाई की अनाउंसमेंट की थी.
लोग सोनाक्षी की अनाउंसमेंट को सच मान बैठे थे कि इतने में पता चला कि ये महज एक पीआर स्टंट था. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपने Nail ब्रांड को प्रमोट कर रही थीं.
उस समय भी सोनाक्षी और जहीर के प्यार चर्चे थे. वहीं अब दो साल बाद शादी पर सोनाक्षी वही रिंग पहने दिखीं, जिसे पहनकर उन्होंने अपना Nail ब्रांड प्रमोट किया था.
हालांकि, शादी पर उनकी रिंग में बस एक एक्सट्रा डायमंड का छल्ला और जुड़ा दिखा.
इससे लोग कयास लगा रहे हैं कि सोनाक्षी की सगाई दो साल पहले हो चुकी है. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये सिर्फ वही बता सकती हैं.