सोनाक्षी-जहीर की हुई सगाई, दुल्हनिया ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, रखी गई खास पूजा

22 June 2024

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने वाली हैं. कुछ समय पहले ही अपने घर 'रामायण' पर सोनाक्षी ने मां पूनम संग खास पूजा की. 

सोनाक्षी-जहीर की हुई सगाई

सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज और वीडियोज इस दौरान के वायरल हो रहे हैं. पूजा के समय नई नवेली दुल्हन सोनाक्षी ने ब्लू कलर का प्लेन सूट पहना था. 

इसी के साथ फैन्स की नजर सोनाक्षी की डायमंड रिंग पर गई जो वो पूजा के दौरान फ्लॉन्ट करती नजर आईं. ऐसे में कई लोगों का कहना है कि जहीर संग सोनाक्षी की सगाई भी हो चुकी है. 

सोनाक्षी और पूनम ने जो पूजा की उसमें पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई लव और कुश नजर नहीं आए. पर सोनाक्षी के चेहरे की खुशी बयां कर रही थी कि परिवार उनकी खुशी में खुश है. 

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर कोर्ट मैरिज करेंगे. सोनाक्षी शादी के बाद अपना धर्म नहीं बदलेंगी. न हिंदू रीति-रिवाज से और न मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी होगी. 

इसी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने टाइम्स नाऊ को एक इंटरव्यू में बताया था कि परिवार सोनाक्षी के लिए खुश है. शादी की तैयारियां चल रही हैं. 

23 जून को सोनाक्षी और जहीर का वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है. शादी से एक दिन पहले बेस्टफ्रेंड हुमा कुरैशी और साकिब सलीम, सोनाक्षी के घर पहुंचे.