3 July 2024
Credit: Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को मैरिज रजिस्टर कर पति-पत्नी के बंधन में बंधे. शादी के 11 दिनों बाद दोनों हनीमून पर गए हैं.
हनीमून के दोनों काफी अपडेट्स सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. जहीर, एक्ट्रेस के साथ मस्ती-मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं.
हाल ही में सोनाक्षी ने हनीमून की एक और फोटो शेयर की. इसमें दोनों ही कोजी होते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- ये फोटो मैं नॉर्मली पोस्ट कर रहा हूं.
"अब हम दोनों 'करीबी दोस्त' नहीं रहे. बल्कि पति-पत्नी बन चुके हैं. सच कहूं तो बीते 7 साल काफी अलग लग रहे थे. अब चीजें अलग लग रही हैं."
जहीर को भी सोनाक्षी ने इस फोटो में टैग किया है. साथ ही हंसने वाली इमोजी बनाई है. एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी का ग्लो अब भी देखा जा सकता है.
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं. जहीर और सोनाक्षी ने फैन्स को अबतक ये अपडेट नहीं दिया है कि आखिर दोनों हनीमून के लिए कहां गए हुए हैं.
पर इतना जरूर है कि कपल को रोमांटिक होते देख, सभी फैन्स खुश हैं. साथ ही दोनों को वेकेशन फुल एन्जॉय करने के लिए कह रहे हैं.