भाइयों से सोनाक्षी ने तोड़ा रिश्ता? ससुराल वालों संग आईं मायके, गायब रहे लव-कुश

11 July 2024

Credit: Instagram

जहीर इकबाल संग शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. शादी के बाद 9 जुलाई को एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.

शत्रुघ्न सिन्हा की शादी को हुए 40 साल

फिल्ममेकर सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की  एनिवर्सरी की तस्वीर शेयर की है. 

तस्वीर में सोनाक्षी, जहीर और सुभाष घई, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम संग पोज देते दिख रहे हैं.

सुभाष घई ने सिन्हा फैमिली संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरा पहला दोस्त और मुंबई में पहला हीरो. शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा के साथ 9 जुलाई 1980 में शादी के बंधन में बंधे. 

'पूनम मेरी राखी सिस्टर हैं. मैंने ही इनका कन्यादान किया था. बीती रात हमने एक बार फिर सोनाक्षी के घर पर इनकी  एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. पुरानी यादें ताजा हो गईं.'

'शत्रुघ्न को खुश और हेल्दी देखकर खुशी हो रही है. भगवान दोनों को ऐसे ही खुश रखे.'  शत्रुघ्न सिन्हा के समधी इकबाल रतनसी भी उनकी खुशियों का हिस्सा बने. 

सोनाक्षी सिन्हा के घर पर हुई पार्टी में उनके दोनों भाई लव और कुश गायब रहे. इससे पहले लव ने अपने पेरेंट्स को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की थी. 

लव की फोटो में उनके माता-पिता और भाई दिखे, लेकिन उन्होंने फोटो से बहन सोनाक्षी को हटा दिया.