28 Sep 2024
Credit: Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की. दोनों की शादी काफी इंटीमेट थी. इसमें सिर्फ परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे.
हाल ही में दोनों ने CNN News18 संग बातचीत में कहा कि हम दोनों ही हैरान है, जिस तरह से लोगों ने हम दोनों को शादी के बाद प्यार दिया है, ये देखकर.
"बहुत सारे मिक्स्ड इमोशन्स और अलग-अलग चीजें थीं जो हम लोग ऑनलाइन पढ़ रहे थे. पर फिर हमने सोचा कि अभी हम दोनों को एक-दूसरे पर फोकस करने की जरूरत है."
"दूसरे लोग हम दोनों के बारे में क्या सोच रहे हैं, उससे हमें फर्क नहीं पड़ता. हम दोनों ने 7 साल डेट किया और प्यार को सेलिब्रेट किया, बिना ये सोचे कि लोग क्या कहेंगे."
"हमने कहा, दुनिया भाड़ में जाए. हम तो प्यार को सेलिब्रेट करेंगे. जब हमने शादी की तो पता नहीं क्या बदल गया. हम दोनों के बीच सिर्फ प्यार नजर आया."
"हमारे परिवार और दोस्तों ने भी हम दोनों के बीच सिर्फ और सिर्फ प्यार ही देखा. हमने शादी पर ये सुनिश्चित किया कि इसमें वही लोग आएं जो हमारे प्यार को सेलिब्रेट करते हैं."
"मैं शादी पर बहुत एक्साइटेड थी. लेकिन जहीर धीरे-धीरे इस इमोशन को समझ रहा था. धीरे-धीरे वो एक्साइट हो रहा था. हर तरफ सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी थी."