23 June 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज 23 जून को हमेशा के लिए जहीर इकबाल की हो जाएंगी. दोनों की शादी को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं
सोनाक्षी सिन्हा धूम धड़ाके से शादी नहीं रचा रहीं, बल्कि वो परिवार और दोस्तों की मौजूदी में सादगी से रजिस्टर वेडिंग करेंगी.
हालांकि, सिंपल रजिस्टर वेडिंग के बाद सोनाक्षी और जहीर शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट Bastian में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जहां इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे जश्न में शामिल होंगे.
पर क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी से पहले बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग छोड़ कम बजट में सादगी से शादी रचा चुकी हैं. जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बजाए मुंबई में अपने घर में ही रणबीर कपूर संग सात फेरे लिए थे.
कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदी में घर में ही हुए थे. डेकोर भी काफी मिनिमल रखा था. रणबीर-आलिया अब एक बेटी के पेरेंट बन चुके हैं.
एक्ट्रेस यामी गौतम ने साल 2021 में अपने होमटाउन हिमाचल में फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी की थी. दोनों की शादी काफी इंटीमेट तरीके से हुई थी. कुछ समय पहले कपल ने बेटे का वेलकम किया है.
बॉलीवुड की बिंदास डीवा स्वरा भास्कर ने धूम धड़क्के से शादी करने के बजाए फहाद अहमद संग फरवरी 2023 में शांति से कोर्ट मैरिज करके घर बसाया था.
कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों से इंटीमेट तरीके से शादी रचाई थी, जिसमें दोनों के परिवारवाले और रिश्तेदार शामिल हुए थे.
अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने भी मुंबई में अपने घर में ही प्रोड्यूसर करण बूलानी संग शादी रचाई थी. कपल की शादी इंटीमेट तरीके से हुई थी.
मसाबा गुप्ता ने साल 2023 में सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में करोड़ों खर्च करने के बजाए सादगी से पेरेंट्स की मौजूदगी में फेरे लिए थे.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा और वैभव रेखी ने भी अपनी बिल्डिंग के कंपाउंड में बिना शोर-शराबे के इंटीमेट वेडिंग की थी. कपल की शादी में सिर्फ परिवार वाले ही शामिल हुए थे.