पति-पत्नी बने सोनाक्षी-जहीर, भाई कुश का मिला आशीर्वाद, शादी की पहली PHOTO का इंतजार

23 June 2024

Credit: Anita Britto

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों पति-पत्नी बन गए हैं. दोनों परिवारों की मौजूदगी में मैरिज रजिस्टर हुई. 

सोनाक्षी-जहीर की हुई शादी

फैन्स सोनाक्षी और जहीर की शादी की पहली फोटो का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि, कुछ ही देर में वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है, जिसमें कपल की पहली झलक देखने को मिलेगी. शादी में भाई कुश सिन्हा मौजूद रहे.

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने एक्ट्रेस के बांद्रा स्थित घर में शादी की. शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा बेटी के लिए बेहद खुश नजर आए. 

रतनसी परिवार की बहू सोनाक्षी और जहीर, शादी के बाद इसी घर में रहने वाले हैं. शादी में आयुष शर्मा, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ मौजूद रहे. इसी के साथ पैपराजी को मिठाइयां बांटी.

वेडिंग रिसेप्शन में करीब 1000 मेहमानों के आने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा सोनाक्षी और जहीर के सेलिब्रेशन का मजा दोगुना करने के लिए डीजे गणेश भी परफॉर्म करने वाले हैं. 

हालांकि, अबतक ये पता नहीं चला है कि सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी पर पहना क्या था. फैन्स उम्मीद जता रहे हैं कि सोनाक्षी ने पेस्टल ग्रे लहंगा पहना और जहीर ने शेरवानी.

सोनाक्षी और जहीर की शादी को उनके दोनों भाई लव और कुश ने अटेंड नहीं किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी से पहले परिवार में मतभेद हुआ था.