23 June 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कुछ देर पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा स्पॉट हुए. जहां दोनों के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी साफ नजर आई.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी के लिए ब्लैक जोधपुरी सूट पहना था. वहीं, मां पूनम ने पेस्टल पिंक कलर का शिमरी आउटफिट कैरी किया.
रतनसी परिवार भी पिंक आउटफिट में नजर आया. कहा जा सकता है कि शादी की थीम सोनाक्षी और जहीर ने पिंक रखी है. तभी सब इस रंग के आउटफिट में नजर आए.
सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर में सेलेब्स का आना लगा हुआ है. अभी तक आयुष शर्मा, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पहुंचे हैं. फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बात करें शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार की तो पैपराजी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ अच्छा रहा. वहीं, मैं पूनम ने भी पैपराजी की बधाइयों का शुक्रिया अदा किया.
सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश, शादी में शामिल होते नहीं दिखे. दोनों ही पूरे सेलिब्रेशन से गायब नजर आए. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के लिए कोई राजी नहीं हो रहा था.
"परिवार में मतभेद हुआ था जो कि हर शादी से पहले परिवारों में होना लाज्मी रहता है." लव और कुश ने सोनाक्षी की शादी पर अबतक कुछ नहीं कहा है.