सोनाक्षी के हाथों में लगी जहीर के नाम की मेहंदी, रोशनी से जगमग हुआ बंगला 'रामायण'

22 June 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. 21 जून को जहीर-सोनाक्षी का मेहंदी फंक्शन रखा गया.

 सोनाक्षी-जहीर के हाथ में लगी मेहंदी

सोशल मीडिया पर मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जिसमें होने वाले दूल्हा-दुल्हन परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. 

मेहंदी फंक्शन पर सोनाक्षी ब्राउन कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं उनके होने वाले हसबैंड जहीर प्रिटेंड शर्ट और पैंट में दिखे.

प्री-वेडिंग फंक्शन में जहीर की बहन सनम रतनसी भी बेहद एक्साइडेट दिखीं. उन्होंने भाई संग जमकर पोज भी दिए.

मेहंदी फंक्शन की तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है कि जहीर और सोनाक्षी के सेलिब्रेशन में सिर्फ चुंनिदा लोगों को ही शामिल किया गया है. 

सोनाक्षी और जहीर के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो अपनी शादी के हर फंक्शन को खूब एंजॉय कर रहे हैं. 

वहीं दूसरी ओर शत्रुघ्न सिन्हा का बंगला 'रामायणा' लाइट्स से जगमग दिखा. लाइट्स से सजे हुए बंगले को देखकर पता चल रहा है सोनाक्षी की शादी बेहद यादगार होने वाली है. 

रिपोर्ट्स हैं कि 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद सोनाक्षी-जहीर ने शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट Bastian At The Top में करीबी दोस्तों और परिवारवालों के लिए पार्टी रखी है.