13 Sep 2024
Credit: Sonakshi/Zaheer
सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल ने 23 जून को अपनी शादी रजिस्टर कराई थी. दोनों शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देकर परिवार के साथ जश्न मनाया था.
दोनों की शादी को 3 महीने पूरे होने वाले हैं. आजकल घूमने-फिरने में काफी बिजी चल रहे हैं. हाल ही में दोनों यूरोप वेकेशन से लौटे हैं और बहुत खुश हैं.
सोनाक्षी और जहीर, जब भी न्यूज में आते हैं, दोनों एक साथ सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. हाल ही में जूम संग बातचीत में सोनाक्षी और जहीर ने बेबी प्लानिंग पर बात की.
जहीर ने कहा- नहीं, नहीं, अभी हम दोनों ही अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय करने में व्यस्त हैं. वैसे हम दोनों को बच्चे बहुत पसंद हैं.
"जब भी बेबी होगा या हम प्लान करेंगे तो हमारी जिंदगी बेबी के ईर्द-गिर्द ही घूमेगी. लेकिन अभी हम दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम बिताना प्रिफर कर रहे हैं."
"दोनों साथ रह रहे हैं." वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- हां, मैं जहीर से सहमत हूं. अभी बेबी का कुछ प्लान नहीं है. हम दोनों ही शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं और खुश हैं.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा को हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. जहीर के पास अभी कोई प्रोजेक्ट नहीं है.