23 June 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा 23 जून यानी आज के दिन बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आज दोनों हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.
सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. वेडिंग ड्रेस से लेकर गेस्ट लिस्ट तक की चर्चा हो रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कमाई के मामले में कौन आगे है? सोनाक्षी-जहीर की शादी से पहले उनके लैविश लाइफस्टाइल पर एक नजर डालते हैं...
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा की नेटवर्थ 100 करोड़ के आस-पास है. एक्ट्रेस को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वो फिल्मों के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
फिल्मों के अलावा सोनाक्षी एडवरटाइजमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं.
एक्ट्रेस होने के साथ सोनाक्षी एक बिजनेसवुमन भी हैं. उनका खुद का नेल आर्ट ब्रांड भी है. इससे भी वो मोटी कमाई करती हैं.
सोनाक्षी ने 2020 में मुंबई के बांद्रा में एक 4BHK सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था. इस अपार्टमेंट की कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सोनाक्षी का ये घर 16वीं मंजिल पर है, जो 4,628 स्कावर फीट में बना हुआ है. इस घर में वो 2023 में शिफ्ट हुई थीं.
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी ने नए घर में शिफ्ट होने के कुछ महीनों बाद उसी टॉवर में 11 करोड़ में एक और अपार्टमेंट भी खरीदा था.
वहीं, जहीर इकबाल की बात करें तो दोनों की कमाई में काफी अंतर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर की नेट वर्थ सोनाक्षी से काफी कम है.
जहीर के करियर की बात करें तो उन्होंने 2019 में आई फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो सोनाक्षी संग 'डबल एक्सएल' फिल्म में भी दिखे थे. लेकिन उन्हें उतनी खास पहचान नहीं मिली.
सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो वो 37 साल की हैं, जबकि जहीर इकबाल लेडी लव सोनाक्षी से 2 साल छोटे हैं, वो 35 साल के हैं. दोनों अब शादी करके एक होने जा रहे हैं.